इस मंदिर की ये खासियत है कि ये बरसो से पहाड़ पर ही लटका हुआ है. ये मंदिर चीन के शांझी में हेंग माउंटेन पर स्थित है. आज तक आपने कई सारे पहाड़ों पर बसे मंदिरों के दर्शन तो जरूर किये होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी पहाड़ पर लटके मंदिर के बारे में सुना है? नहीं ना लेकिन हम आपको आज एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बता रहे है जो विश्व के अद्भुत अजूबों में माना जाता है.

आपको बता दे इस मनिदर को ‘हैंगिंग मॉनैस्ट्री’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि 1500 साल पुराने मंदिर को यहां इसलिए बनाया गया था कि मंदिर बाढ़ से प्रभावित ना हो और बारिश और तूफान से बचा रहे. जानकारी के मुताबिक युन्गंग ग्रोत्टेस के साथ-साथ हैंगिंग मंदिर भी दटोंग शहर की एतिहासिक जगहों में से एक है. यह मंदिर चीनी पारंपरिक धर्म बुद्ध, ताओ और कंफुशिवाद के मिलाप के लिए भी जाना जाता है. आपको बता दे इस मंदिर की संरचना को ओक क्रॉसबीम्स में फिट किया गया है.
करोड़ों में किसी एक पुरुष को होता है इस अंग पर तिल, जो बनता है अरबपति उसे पूरी दुनिया में कोई नही हरा सकता…
इस अजीबोगरीब मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत उत्तरी वेई साम्राज्य के अंत में लिओं रैन नाम के इंसान द्वारा की गयी. इसके साथ ही चाइनीज आर्किटेक्चर का अध्ययन करने वाले लोगों के लिए यह मंदिर एक प्रमुख जगह है. इस मंदिर के 40 अलग-अलग हॉल हैं और वे एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. इसके साथ ही मंदिर के अंदर कई पुराने स्टैच्यू भी रखे गए हैं. इस मंदिर पर पहुंचने का रास्ता लकड़ी और लोहे की सीढ़ियों से बना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal