थरंगा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने संन्यास की जानकारी दी। इसमें उन्होंने अपने परिवार, प्रशंसकों और श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘हर अच्छे चीज का अंत होता है, मुझे लगता है कि यही वह समय है जब मैं अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहूं।’
थरंगा ने वनडे में कई मैच जिताऊ पारियां खेली। उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 235 मुकाबले खेले और 34 की औसत और 76 स्ट्राइक रेट से 6951 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतकीय पारियां खेली। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 174* रहा। थरंगा दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जो एकदिवसीय क्रिकेट में सात बार 200 से अधिक रन की साझेदारी में जोड़ीदार रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी थरंगा ने 31 मुकाबले खेले जिसमें 32 की औसत से 1754 रन बनाए। इसमें उन्होंने तीन बार शतक और आठ अर्धशतक जड़े।