बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को कल 19 साल पूरे हो जाएंगे। अक्षय और ट्विंकल अपने इस पल को खास अंदाज में मनाने वाले हैं। अक्षय और ट्विंकल की शादी 2001 में 17 जनवरी को हुई थी। सोशल मीडिया में अक्षय अक्सर ऐसी तस्वीरें या वीडियो अपलोड करते रहते हैं, जिनसे दोनों के बीच मजेदार रिलेशनशिप का अंदाजा हो जाता है। आइए दोनों की शादी की सालगिरह पर आपको बताते हैं कैसे शुरू हुई ये लवस्टोरी।

ट्विंकल के मुताबिक, उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिनों के लिए अपना ब्वॉयफ्रेंड बनाया था। ऐसे में दोनों ने कुछ वक्त साथ गुजारा और फिर शादी का फैसला कर लिया। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि जब वो ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय तक डिंपल समझती थीं कि वो समलैंगिक हैं और वो उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर देंगे।
इस वजह से उन्होंने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई। शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मी करियर को बाय बाय कह दिया।
आज बतौर राइटर ट्विंकल काफी लोकप्रिय हैं। ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से लिखती हैं। अखबारों में व्यंगात्मक लेखों के अलावा वो किताबें भी लिख रही हैं। कभी अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहने वाले अक्षय आज बिलकुल फैमिली मैन हैं। अक्षय ने शादी से पहले के अपने सभी रिलेशनशिप को माना को एक इंटरव्यू में माना था लेकिन ये भी बताया कि शादी के बाद उनका पूरा ध्यान उनकी फैमिली रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal