गलत ट्रेन में बैठ कर दिल्ली आई 15 साल की एक लड़की पहले किडनैप की गई फिर उसके साथ रेप हुआ यही नहीं इसके बाद उसे बेच भी दिया गया.

छत्तीसगढ़ से गलत ट्रेन में सवार होकर गलती से यहां पहुंची 15 साल की लड़की को अगवा कर लिया गया. उसके साथ बलात्कार हुआ और एक महिला की मदद से एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया गया. बाद में इस लड़की को दिल्ली महिला आयोग ने मुक्त कराया.
हुमायूं का मकबरा के नजदीक एक इलाके से कल मुक्त कराई गई लड़की की तस्करी करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. अपने रिश्तेदार के यहां अक्टूबर में जाने के लिए लड़की छत्तीसगढ़ में एक ट्रेन में यात्रा कर रही थी लेकिन वह एक गलत ट्रेन में चढ़ गयी और दिल्ली पहुंच गयी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात अरमान से हुई जो पानी की बोतलें बेचता है। उन्होंने बताया कि वह उसे सराय काले खां ले गया और अपनी पत्नी हसीना की मदद से उसके साथ बलात्कार किया.
अधिकारी ने बताया कि बाद में दंपति ने पप्पू यादव नामक एक व्यक्ति के हाथों उसे 70,000 रूपये में बेच दिया ताकि वह उससे शादी कर सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal