15 फरवरी से IPU में दाखिले के लिए करें आवेदन...15 फरवरी से IPU में दाखिले के लिए करें आवेदन...

15 फरवरी से IPU में दाखिले के लिए करें आवेदन…

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए आईपीयू के 11 यूनिवर्सिटी स्कूल व 120 संबद्ध कॉलेजों में 33 हजार से अधिक सीटों पर 58 पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे।15 फरवरी से IPU में दाखिले के लिए करें आवेदन...15 फरवरी से IPU में दाखिले के लिए करें आवेदन...आईपीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। कुछ कोर्सेज में 10 अप्रैल तक, कुछ में 1 मई  व कुछ में 15 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। आईपीयू प्रशासन 15 फरवरी को ही दाखिला ब्रॉशर (प्रॉस्पेक्टस) जारी करेगा।

विश्वविद्यालय के 45 पाठ्यक्रमों में दाखिले आईपीयू के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) से होंगे। वहीं, मेडिकल पाठ्यक्रमों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिये, पीएचडी में एंट्रेंस के माध्यम से दाखिले होंगे।

जबकि,  एमटेक बायो टेक्नोलॉजी, एमबीए (वीकेंड), पीजी डिप्लोमा महिला सशक्तिकरण, एलएलएम (वीकेंड), बी. आर्क में सीईटी नहीं होगा।

आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर  दाखिला बॉर्शर, आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक व दाखिला संबंधी अन्य जानकारी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की शुरुआत 21 अप्रैल 2018 से होगी। कोर्सेज के मुताबिक, तीन मई तक रिजल्ट आने का दौर शुरू हो जाएगा। कुछ कोर्सेज के रिजल्ट 10 मई, 17, तक भी जारी किए होंगे। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com