विश्वविद्यालय के 45 पाठ्यक्रमों में दाखिले आईपीयू के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) से होंगे। वहीं, मेडिकल पाठ्यक्रमों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के जरिये, पीएचडी में एंट्रेंस के माध्यम से दाखिले होंगे।
जबकि, एमटेक बायो टेक्नोलॉजी, एमबीए (वीकेंड), पीजी डिप्लोमा महिला सशक्तिकरण, एलएलएम (वीकेंड), बी. आर्क में सीईटी नहीं होगा।
आईपीयू की वेबसाइट www.ipu.ac.in पर दाखिला बॉर्शर, आवेदन के लिए ऑनलाइन लिंक व दाखिला संबंधी अन्य जानकारी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की शुरुआत 21 अप्रैल 2018 से होगी। कोर्सेज के मुताबिक, तीन मई तक रिजल्ट आने का दौर शुरू हो जाएगा। कुछ कोर्सेज के रिजल्ट 10 मई, 17, तक भी जारी किए होंगे।