15 अगस्त का दिन भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन होता है. लेकन आपको हम यह भी बता दें कि भारत के साथ ही यह दिन कुछ और देशों के लिए भी आजादी के उपलक्ष्य में ख़ास और अहम होता है. भारत के साथ ही इन देशों में भी इस दिन जश्न मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वे भी स्वतंत्र हुए थे और इन देशों में भी 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस आता है. तो क्या क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि भारत के अलावा वे कौन-कौन से ऐसे देश हैं, जो कि 15 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस हमारे साथ मनाते हैं? तो आइए हम आपको बता देते हैं ऐसे 4 देशों के बारे में…

1. कॉन्गो
सबसे पहले बात करते है कॉन्गो की. कॉन्गो 15 अगस्त 1960 को फ्रांस से आजाद हुआ था.
2. बहरीन
बहरीन की बात की जाए तो यह दश भी 15 अगस्त को 1971 में यूनाइटेड किंगडम से आजाद हुआ था.
3.साउथ कोरिया
साउथ कोरिया भी 15 अगस्त को हे भारत से 2 साल पहले यानी कि 1945 में जापान से सुबह के वक्त आजाद हुआ था.
4. नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया की बात की जाए तो 15 अगस्त 1945 को जापान से शाम के वक्त नार्थ कोरिया आजाद हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal