14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ ये नया 5G फोन

Lava Play Ultra 5G भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये Lava इंटरनेशनल का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट है, जिसे 8GB तक RAM के साथ पेयर किया गया है। ये दो कलर ऑप्शन में आता है और इसमें 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है। Lava Play Ultra 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा शामिल है। हैंडसेट 5,000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट है।

Lava Play Ultra 5G की कीमत और उपलब्धता
Lava Play Ultra 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। वहीं, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। ये आर्कटिक फ्रॉस्ट और आर्कटिक स्लेट कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। फोन की सेल 25 अगस्त से Amazon पर शुरू होगी।लॉन्च प्रमोशन के तहत, बायर्स Lava Play Ultra 5G के 6GB और 8GB वेरिएंट को क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये में ले सकते हैं। इसके लिए ICICI, SBI और HDFC कार्ड्स पर 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

Lava Play Ultra 5G स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम Lava Play Ultra 5G Android 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें दो जेनरेशन के Android अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज देता है। इसमें 4nm MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है।

रियर में Lava Play Ultra 5G में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Sony IMX682 सेंसर के साथ) और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसमें नाइट मोड, HDR, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, फिल्टर्स, प्रो मोड, AR स्टिकर और मैक्रो फोटोग्राफी जैसे मोड्स भी दिए गए हैं।

Lava Play Ultra 5G को IP64 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Bluetooth 5.2, OTG, Wi-Fi 6 और USB Type-C शामिल हैं। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

कंपनी ने Lava Play Ultra 5G को 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 83 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। बैटरी सिंगल चार्ज पर 45 घंटे तक टॉक टाइम और 510 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com