149 रुपये में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ फ्री डेटा भी

bsnlnewcopy1024_1481026379_749x421सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने अपने दावे के मुताबिक रिलायंस जियो के प्लान को टक्कर देने के लिए अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है. इस प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होगी. दिलचस्प यह है कि रिलायंस जियो का भी शुरुआती टैरिफ 149 रुपये से ही शुरू है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का प्लान है.

इस मासिक टैरिफ प्लान में 300MB डेटा दिया जाएगा. बिल्कुल वैसे ही जैसे रिलायंस जियो के टैरिफ में है. इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से इसे लॉन्च किया जा सकता है.

गौरतलब है कि रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान में 300MB 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग और एसएमएस फ्री हैं. इसकी अवधि 28 दिनों की होगी.

जियो लॉन्च के कुछ हफ्ते बाद से दूसरी कंपनियों ने भी अपने प्लान सस्ते करने शुरू किए. लेकिन मौजूदा दौर नए ऐलान के साथ बीएसएनएल ही रिलायंस जियो को टक्कर देती नजर आ रही है. क्योंकि दूसरी कंपनियां अभी तक कुछ भी सस्ते में ‘अनलिमिटेड’ देने में फेल ही हैं.

बीएसएनल वॉयस ट्रैफिक और फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की बेहतरी और प्रसार करने के लिए भी काम कर रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com