147.7 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड की गेंद ने उखाड़ दिया ऑफ स्‍टंप, ‘वू’ करते हुए लौट गए निराश शुभमन गिल

राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंदें आईपीएल 2025 में आग उगलने का काम कर रही हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ इसकी झलक भी देखने को मिली। आर्चर ने 147.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद डालकर जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल को क्‍लीन बोल्‍ड किया।

आर्चर ने पारी का तीसरा ओवर करने की जिम्‍मेदारी उठाई। पहली ही गेंद उन्‍होंने गुड लेंथ स्‍पॉट पर इनस्विंग कराई। गिल इस पर ड्राइव खेलने गए, लेकिन जब तक उनका बल्‍ला आगे आता, उससे पहले ही गेंद ऑफ स्‍टंप ले उड़ी। गिल को भी आउट होने पर यकीन नहीं हुआ और वो मुंह से ‘वू’ का इशारा करते हुए पवेलियन लौट गए।

यूजर्स ने गिल को लताड़ा
जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर गिल के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गुजरात के कप्‍तान का मजाक भी उड़ाया। एक यूजर ने आईपीएल में शुभमन गिल और जोफ्रा आर्चर के आमने-सामने होने वाले आंकड़ो का उल्‍लेख किया और कैप्‍शन लिखा, ‘क्‍वालीटी गेंदबाजों के लिए औकात’।

गुजरात की धांसू जीत
हालांकि, शुभमन गिल के विकेट का गुजरात टाइटंस पर कोई असर नहीं पड़ा। नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में साई सुदर्शन (82) की उम्‍दा पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।

गुजरात बनी नंबर-1
इस जीत की बदौलत गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की यह पांच मैचों में चौथी जीत रही। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्‍थान पर खिसक गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com