Honeywell Moxie V20 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। अगर आप 1500 रुपये से कम में एक नया हेडफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको इस डिवाइस का रिव्यू बताने जा रहे हैं। ये हेडफोन Bluetooth v5.4 सपोर्ट 40ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड एनवायर्नमेंटल नॉयस-कैंसलिंग (ENC) सपोर्ट और 40mm डायनामिक ड्राइवर्स जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Honeywell ने हाल ही में अपने नए हेडफोन Moxie V20 को भारत में लॉन्च किया था। अमेजन पर फिलहाल इसकी बिक्री 1,399 रुपये में की जा रही है। हमने इस हेडफोन को इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं। ये ऑन-ईयर हेडफोन हैं। आइए जानते हैं कि क्या इस हेडसेट में आपको पैसा लगाना चाहिए?
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी
इस हेडसेट को ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है। हमने इसके ब्लू कलर ऑप्शन को रिव्यू किया है। इस हेडसेट के हेड बैंड को लेदर फिनिशिंग वाला बनाया गया है और इसमें अंदर की तरफ सॉफ्ट कुशन दिया गया है। साथ ही यहां ईयर सेट पर भी पैडेड कुशन दिए गए हैं। ये भी सॉफ्ट हैं। बाकी पूरी बॉडी प्लास्टिक की है और बॉडी की फिनिशिंग काफी अच्छी है। हालांकि, इसका ओवरऑल ग्रिप थोड़ा टाइट है। साथ ही ईयर कप्स भी थोड़े छोटे हैं। ऐसे में ज्यादा देर इसे पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ये हेडसेट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 3.5mm स्टैंडर्ड जैक दोनों ऑफर करता है। ऐसे में इसे वायर्ड और वायरलेस दोनों ही तरीकों से यूज किया जा सकता है। यहां राइट ईयर कप में ही जैक, वॉल्यूम बटन, चार्जिंग पोर्ट और ऑन ऑफ बटन दिया गया है। ओवरऑल डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है।
परफॉर्मेंस
यहां कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.4 सपोर्ट, 40ms लो-लेटेंसी गेमिंग मोड, एनवायर्नमेंटल नॉयस-कैंसलिंग (ENC) सपोर्ट और 40mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी बिल्कुल स्मूद है और 10 मीटर की दूरी तक भी ये बेहतर तरीके से कनेक्टेड रहता है। लो-लेटेंसी मोड में भी ये बेहतर तरीके से काम करता है। जहां तक बैटरी का सवाल है। कंपनी ने यहां 25 घंटे के प्लेबैक का दावा किया है। जोकि काफी हद तक सही है। कॉलिंग को लेकर हालांकि यहां थोड़ी दिक्कत है। क्योंकि, कॉल के दौरान इसमें रिसीवर को थोड़ी दबी सी आवाज सुनाई देती है।
अब अगर ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें डीप बेस का दावा किया है कि और वाकई में ये हेडफोन काफी बेस ऑफर करता है। हालांकि, वोकल्स और मिड्स थोड़े कम पंची हैं। इसलिए ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी थोड़ी कम प्रॉमिसिंग लगती है। लेकिन, हेडफोन की कीमत के हिसाब से इसे कंसीडर किया जा सकता है।
कॉन्क्लूज़न
Honeywell का ये हेडफोन 1,400 रुपये से कम कीमत में डीप बेस, गेमिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अच्छी बिल्ड क्वालिटी जैसे फीचर्स ऑफर करता है। ऐसे में ये वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। अगर आप ऑडियो क्वालिटी में थोड़ा कॉम्प्रोमाइज कर सकते हैं। तो इसमें पैसा लगा सकते हैं।