इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में लगाई है।

शहीदों के परिजनों को सार्वजनिक सम्मान समारोह में सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही परिवार के बुजुर्गों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम अब शहीदों के घर जाकर नहीं बल्कि गांव के सार्वजनिक स्थान पर होगा। इस दौरान राष्ट्रभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।