वनप्लस अपने लाइन-अप को रिफ्रेश करने जा रही है और 14 मई को न्यूयार्क, लंदन, बीजिंग और बेंगलुरू में एक साथ नया ‘वनप्लस 7 सीरीज’ लांच करने वाली है. हैंडसेट निर्माता ने एक बयान में कहा, “हम भविष्य के डिवाइस पर से परदा हटाने जा रहे हैं, जो टॉप क्लास टेक्नॉलजी की पेशकश करता है.” इस घोषणा के लिए कंपनी ने ‘गो बियांड स्पीड’ टैगलाइन रखा है, जो कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ के अनुरूप है, जिन्होंने कहा कि वनप्लस 7 प्रो का 5जी वर्जन भी आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस डिवाइस में एक नई तरह का डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज होगा.

वनप्लस 7
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal