Realme ने भारत के पहले 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X50 Pro की बिक्री आगामी 13 जुलाई को होगी। Realme X50 Pro 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ दो कलर ऑप्शन रस्ट रेड और Moss ग्रीन कलर में पेश किया गया है। ग्राहक Realme X50 pro स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB को 39,999 रुपए में खरीद सकेंगे, जबकि 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएं 41,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। बता दें कि Realme X50 Pro स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 37,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme.com से खरीद सकेंगे। ग्राहक Axis Bank और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से फोन खरीद पर 5 फीसदी डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। साथ ही मुफ्त में 6 माह के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का लुत्फ उठा सकेंगे। Realme X50 Pro स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में Vivo iQOO 3 5G से होगी।
Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% मिलेगा। फोन का रेजोल्यूशन FHD+ है। फोन में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। फोन के फ्रंट में ड्यूल अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा है।
Realme X50 Pro में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। फोन में 20x जूम दिया गया है। वहीं 8MP का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा पोर्ट्रेल लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही 2MP का पोर्ट्रेट लेंस है। फोन में Ralme UI बेस्ड एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Realme X50 Pro 5G में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC दिया है। कंपनी ने फोन में 4200mAh की बैटरी दी है। स्मार्टफोन 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।