IIT दिल्ली को भारत के सबसे अच्छे इंजीन्यरिंग संस्थानों में से एक माना जाता है । यहाँ से पढ़ने वाले बच्चे दुनिया के बड़ी बड़ी कंपनी में काम करते हैं और लाखों कमाते हैं ।
माना ये जाता है की आईआईटी के बच्चे बहुत पढ़ाकू होते हैं और बहुत सिरियस भी । परंतु सच ऐसा बिलकुल भी नहीं है । इस विडियो में IIT दिल्ली की लड़कियों की बिंदास जीवन को दिखाया गया है ।
इस विडियो को लोगों ने इतना पसंद किया की ये फसबूक और टिवीटर पर वाइरल भी हो गया और 13 लाख से भी अधिक लोगों ने इस विडियो को देखा और साझा भी किया ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal