12GB Ram के साथ आया Lenovo Z5 Pro GT फोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो 12 जीबी रैम के साथ आता है। लेनोवो जेड5 प्रो जीटी दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो ब्रांड का यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित लेनोवो जेडयूआई 10 पर चलता है। फोन में डिस्प्ले नॉच तो नहीं है लेकिन यह स्लाइडर डिजाइन के साथ आता है। 

Lenovo Z5 Pro GT में 6.39 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तीन रैम विकल्प दिए गए हैं। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तीन इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। इसमें 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर दो रियर कैमरे हैं। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट पैनल पर भी दो रियर कैमरे मिलेंगे, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com