1,200 से कम में Headphones खरीदें दमदार साउंड क्वालिटी वाले…

Headphones खरीदना यूजर्स के बीच काफी कॉमन है। वो इसलिए क्योंकि कई बार Headphones जल्दी खराब हो जाते हैं। आजकल वैसे भी Headphones इतने ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं कि कई लोग इनके बिना स्मार्टफोन इस्तेमाल ही नहीं कर पात हैं।

कॉलिंग से लेकर गानें सुनने तक Headphones यूजर्स के बेहद काम आते हैं। इन्हें आप अपने फोन या लैपटॉप/पीसी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आप नया Headphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको ऐसे ही 5 Headphones की जानकारी दे रहे हैं जो कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।

Leaf Bass Wireless Headphones with Mic: इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है। इसकी MRP 1,999 रुपये है। इसे 1,050 रुपये के डिस्काउंट के साथ 949 रुपये में खरीद जा सकता है। यह वायरलेस ब्लूटूथ हैडफोन्स हैं। इसमें ब्लूटूथ v4.1 दिया गया है। इसमें इन-लाइन रिमोट भी दिया गया है। इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन भी है। यह बेहद कंफर्टेबल और स्वैट प्रूफ है।

Sony MDR-ZX110A On-Ear Stereo Headphones: इसकी MRP 1,390 रुपये है। इसे 490 रुपये के डिस्काउंट के साथ 900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 30mm डायनेमिक ड्राइवर यूनिट दी गई है। इसमें हाई एनर्जी नियोडायमियम मैग्नेट दी गई है जो दमदार साउंड देने में सक्षम है। यह बेहद पोर्टेबल है। इसमें अच्छे ईयरपैड्स दिए गए हैं।

boAt Rockerz 390V2 Wireless Bluetooth Headphones: यह ब्लूटूथV4.2 कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें इन-बिल्ट माइक भी दिया गया है। इसकी MRP 2,490 रुपये है। इसे 1,291 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। रिदमिक बास मौजूद है। इसका प्ले-टाइम 12 घंटे तक का है। 

Morlivala SH12 Wireless Bluetooth Headphone: यह सभी मोबाइल्स के साथ कंपेटिबल है। इसमें FM और SD कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। इसकी MRP 999 रुपये है। इसे 380 रुपये के डिस्काउंट के साथ 619 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसमें क्लियर बास इफेक्ट उपलब्ध कराया गया है। इसमें मल्टीफक्शनल डिजाइन दिया गया है। यह ब्लूटूथ के जरिए वायरलेस कनेक्शन देने में सक्षम है।

5. Philips SHS390 On-Ear Stereo Headphones: इसकी MRP 749 रुपये है। इसे 251 रुपये के डिस्काउंट के साथ 498 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 32mm स्पीकर ड्राइवर के साथ आता है जो हाई परफॉर्मेंस साउंड देने में सक्षम है। इसमें बेहतर इयर कूशन्स दिए गए हैं। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com