आजकल जिस्मफरोशी का धंधा हर कहीं देखने को मिलता है। 24 वर्ष की हो चुकी मेक्सिकन गर्ल कार्ला ने एक चैनल पर अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि अपनी बेकार सी फॅमिली के कारण मुझे सेक्स के दलालों के हाथों बेच दिया गया। उसके बाद 12 से 16 साल के बीच मेरे साथ 43 हज़ार बार रेप हुआ।

30 लोग रोज बनाते थे सम्बन्ध:
कम से कम रोजाना मुझे 30 आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ते थे। उसमे से कई लोगों के पास तो कंडोम भी नहीं होते थे। इस दौरान मैं कई बार प्रेगनेंट भी हुई और हर बार की तरह मेरा एबॉर्शन करा दिया जाता था। मुझे ग्राहकों की सारी फरमाइश पूरी करनी पड़ती थी। मासिक धर्म के दौरान भी हवस के भड़िए मेरे शारीर को नोचते थे।
एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन:
कार्ला को 2012 में एक एंटी-ट्रैफिकिंग ऑपरेशन में उसे प्रॉस्टिट्यूशन से निकाला गया। इसके बाद भी कार्ला कई सालों तक इस सदमे से उबर नहीं पायी और कई दिनों तक मानसिक बीमार भी रही। लेकिन अब कार्ला पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुकी है और ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट बन गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal