कोच्चि में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक 12 साल के लड़के पर खुद से 6 साल बड़ी लड़की के यौन शोषण और उसे गर्भवती करने का केस दर्ज किया है. इस मामले का खुलासा एक निजी अस्पताल में एक बच्चे के जन्म के बाद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने उस अस्पताल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जहां बच्चे का जन्म हुआ.
जानकारी के अनुसार, केस दर्ज करने के पीछे पुलिस का तर्क यह है कि युवती के 18 साल की होने में अभी 2 महीने कम हैं, लिहाजा इस केस में अस्पताल प्रशासन को पहले पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी. जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवती 18 साल की उम्र पार कर चुकी है.
अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में कहा है कि जब उन्हें यह पता चला कि लड़की को 12 साल के एक लड़के ने प्रेग्नेंट किया है, तो अस्पताल ने फौरन चाइल्डलाइन को इसकी जानकारी दी दे थी. हालांकि, अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को इस बात पर शक है कि 12 साल के लड़के ने युवती को प्रेग्नेंट किया है.
युवती के परिजनों ने नवजात बच्चे की परवरिश में असमर्थता जताते हुए उसे चाइल्ड वेलफेयर कमीशन को सौंप दिया है. फिलहाल नवजात को कमीशन के केयर सेंटर में रखा गया है.