देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस लागतार बढ़ रहे हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां और पाबंदियां लागू करनी होंगी. अब तक ऐसे 216 जिले हैं, जहां अब तक एक भी केस दर्ज नहीं किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर के 42 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 28 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. 29 जिले ऐसे हैं जहां बीते 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.
देश में 36 ऐसे जिले हैं, जहां बीते 14 दिनों से संक्रमण के एक भी केस सामने नहीं आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल 46 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 7 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी केस सामने नहीं आया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोकना है तो हर हाल में 100 फीसदी लोगों को देना होगा. एक भी जिले या इलाके में हल्की सी चूक पूरे प्रयासों को खत्म कर देगी.
राज्य में संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लव अग्रवाल ने कहा कि 12 दिनों के अंतराल पर दोगुने केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में कुछ इलाकों में संक्रमण के फैलाव में और भी तेजी आई है.
लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हम कोरोना वायरस के खिलाफ प्रोटोकॉल नहीं फॉलो करते हैं तो कोरोना संक्रमण के केस बढ़ सकते हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेस और राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 37,916 हो गई है. 16,539 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, वहीं देश में 1886 मौतें भी हुई हैं. देश में अब तक कुल 56,342 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.