इस साल 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार से गुप्त नवरात्रि का आरम्भ होने जा रहा है। आप सभी जानते ही होंगे नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा-उपासना की जाती है। जी दरअसल नवरात्री के 9 दिन माँ दुर्गा का पूजन करने से सारे संकट कट जाते हैं और सभी दुःख खत्म हो जाते हैं। आप जानते ही होंगे इन दिनों में अनेक श्रद्धालु अपने घरों में घट-स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति की स्थापना करते हैं। इसके अलावा लोग नौ दिनों का भी उपवास रखते हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्रि में घट-स्थापन एवं अखंड ज्योति प्रज्जवलन का शुभ मुहूर्त कब है।

अभिजीत मुहूर्त- अपरान्ह 12:11 (AM) से 12:56 (PM) बजे तक।
दिवस मुहूर्त-
– प्रात: 8:00 (AM) से 11:00 (AM) बजे तक।
– प्रात: 12:33 (PM) से 2:00 (PM) बजे तक।
रात्रिकालीन मुहूर्त-
-रात्रि 9:30 (PM) से 11:00 (AM) बजे तक।
किन लग्नों में करें घट स्थापना-
कहा जाता है माँ दुर्गा की पूजा में शुद्ध मुहूर्त एवं सही-शास्त्रोक्त पूजन विधि का बहुत महत्त्व माना जाता है। जी दरअसल शास्त्रों में विभिन्न लग्नानुसार घटस्थापना का फल बताया गया है जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
शुभ लग्न-
(१) मेष-धनलाभ।
(२) कर्क-सिद्धि।।
(३) कन्या-लक्ष्मी प्राप्ति
(४) तुला- ऐश्वर्य प्राप्ति।
(५) वृश्चिक-धनलाभ।
(६) मकर- पुण्यप्रद।
(७) कुंभ- धन-समृद्धि की प्राप्ति।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal