जस्टिस लोया मौत मामले में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कोर्ट अब अगली सुनवाई सोमवार (12 फरवरी) को करेगा। बताते चलें कि जस्टिस लोया मामले में अब विपक्ष पूरीतरह से एकजुट हो रहा है। जज लोया को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आज विपक्ष के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। 
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को कहना पड़ा था कि सुप्रीम कोर्ट में बहस का स्तर मछली-बाजार जैसा न बनाया जाए। दरअसल, याचिकाकर्ता बंधुराज लोने की ओर से वकील पल्लव सिसोदिया ने कहा कि दूसरे याचिकाकर्ताओं की सभी दलीलें पूरी हो चुकी हैं इसलिए वह अब इसमें और बहस नहीं चाहते। लोगों द्वारा आरोप लगाने पर स्वतंत्र जांच की इजाजत नहीं दी जा सकती। बता दें कि उच्चतम न्यायालय में जस्टिस लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराए जाने की पिटीशन पर सुनवाई की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal