ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि दिन है। सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मिथुन राशि में संचरण करेंगे। आज राहुकाल का समय प्रात: 9.00 बजे से प्रात: 10 बज कर 30 मिनट तक रहेगा। राहुकाल के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते।

सोमपदा द्वितीया। वेदारम्भ में अनध्याय। सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। ग्रीष्म ऋतु।
12 जून, शनिवार, 2021, 22 ज्येष्ठ (सौर) शक 1943, 30 ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 2078, 1 जिल्काद सन् हिजरी 1442, ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया रात्रि 8 बज कर 18 मिनट तक उपरांत तृतीया। आद्र्रा नक्षत्र सायं 4 बज कर 57 मिनट तक तदनंतर पुनर्वसु नक्षत्र। गण्ड योग प्रात: 9 बज कर 12 मिनट तक पश्चात वृद्धि योग। बालव करण। चंद्रमा मिथुन राशि में (दिन-रात)।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal