छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय ने सहायक ग्रेड- 3 के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cgvidhansabha.gov.inपर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन करें।
पदों का विवरणः
पद का नामः पदों की संख्या वेतन/ वेतन मैट्रिक लेवल
सहायक ग्रेड-3 48 19500-62000 लेवल 04
महत्तपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 20 मार्च, 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मार्च, 2019
शैक्षिक योग्यताः
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं अथवा हायर सेकेण्डी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से स्नातक में प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण व अन्य डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़े।
आयु सीमाः
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है, आयु की गणना दिनांक- 01 जनवरी, 2019 से की जाएगी। आवेदन शुल्कः
छत्तीसगढ़ के मूल/स्थानीय निवासी, छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति एवं निःशक्तजन के लिए 200 रूपये/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) के लिए 250 रूपये/-
अनारक्षित वर्ग के लिए 350 रूपये/- आवेदन शुल्क देय होगा।
आवेदकों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रियाः
ऐसे आवेदन मान्य नहीं होगें जिन्हें ऑनलाइन माध्यम से भरने के बाद प्रिंट आउट लेकर छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय को डाक या किसी अन्य माध्यम से भेजा जाएगा। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़े।