दिसंबर का महीना आधा बीतने को है लेकिन अब भी माहौल में वो ठंडक महसूस नहीं हुई है जो हर साल होती है। सुबह और रात में जरूर गर्म कपड़ों की जरूरत लगती है लेकिन दिन में धूप की वजह से ठंड का ज्यादा अहसास नहीं होता।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में पारा गिराया है और अब मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यह और गिर सकता है। दरअसल, मौसम विभाग ने जहां पहाड़ों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है वहीं मैदानी राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मैदानी राज्यों के लिए तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान भी लगाया है और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 11 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तरखंड में 11, 12 और 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी हो सकती है जिसके बाद पारा गिर सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 2 और 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी और वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 15 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है। वहीं उत्तराखंड में भी कल से कुछ ऐसे ही हाल रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है और ऐसे में 11 दिसंबर से राज्य में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 11 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक राज्य में मौसम का हाल कुछ खराब ही रहेगा।