पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद विशेष अदालत ने बुधवार को उनकी न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया। आईएनएक्स मीडिया मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम की सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। चिदंबरम की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि 21 अगस्त 2019 को याचिकाकर्ता को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया।
सिब्बल ने दलील पेश करते हुए कहा कि 16 अक्तूबर को 60 दिन बीतने के बाद भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं की तो मेरे मुवक्किल को जमानत मिली। अब ईडी भी चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई है, इसलिए इस मामले में भी जमानत मिले।
सिब्बल ने यह भी कहा कि चिदंबरम को ईडी ने रिमांड के दौरान किसी से भी सामना नहीं कराया। ईडी बोल रही है कि बाहर आकर गवाहों पर असर डालूंगा लेकिन मैं तो हिरासत में हूं मेरा सामना ये क्यों नहीं करा रहे हैं।