जालंधर के ऐतिहासिक बर्ल्टन पार्क में बन रहे स्पोर्ट्स हब का औपचारिक उद्घाटन 11 जून को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि उसी दिन कबीर जयंती के उपलक्ष्य में जालंधर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी होना है, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति लगभग तय मानी जा रही है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे उसी दिन बर्ल्टन पार्क स्पोर्ट्स हब का भी उद्घाटन करेंगे।
विशेष बात यह है कि यह प्रोजेक्ट आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. अशोक मित्तल, सेंट्रल हलके के इंचार्ज नितिन कोहली और जलंधर के मेयर वनीत धीयर के संयुक्त प्रयासों से साकार रूप ले रहा है। बताया गया है कि कई साल पहले आवंटित किए गए टेंडर पर ही संबंधित ठेकेदार ने दोबारा काम शुरू करने के लिए सहमति दे दी है।
नगर निगम प्रशासन ने उद्घाटन समारोह की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में अब लगभग डेढ़ साल का समय बचा है और आम आदमी पार्टी की नेतृत्व टीम ऐसे विकास कार्यों के ज़रिए जनसमर्थन को और मज़बूत करना चाहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal