डायट परिसर स्थित सामूहिक विवाह स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित सयम से लगभग आधे घंटे देरी से कार्यक्रम स्थ पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उ्रका स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम ने मौजूद 1001 नवदंपतियों में विवाह का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि आज दहेज सभी के लिए चुनौती है। न जाने कितनी बेटियां दहेज की बलि चढ़ा दी गयी हैं। यह समाज के लिए रूढि है। इसे समाप्त करना होगा। इसके लिए समाज का प्रबुद्ध वर्ग आगे आये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना दहेज रहित शादी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक प्रदेश सरकार ने बीस हजार गरीब जोड़ों की शादी इस तरह के सामूहिक आयोजन में कराया है।
योगी ने कहा कि कन्यादान पुण्य का दान है। आज इस समारोह में जितने लोग उपस्थित हुए हैं। सभी पुण्य के भागी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सपा सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में तिरसठ हजार गरीबों के आवास का निर्माण कराया था। प्रदेश की भाजपा सरकान ने अपने एक साल के कार्यकाल में एक लाख पचासी हजार आवासों का निर्माण कराया है। कहा कि अकेले सोनभद्र में बाइस हजार आवास स्वीकृत हैं। जिसमें बीस हजार का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस दौरान सीएम ने जिला प्रशासन से पूर्ण हो चुके आवासों में बिजली-पानी सहित तमाम सुविधाओं को पूरा कराने को कहा। कहा कि जहां पर बिजली नहीं पहुंच सकती वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली मुहैया करायी जाये। कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम काम कर रही है। इस दौरान सीएम ने 580 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने बभनी ब्लाक को ओडीएफ घोषित किया। संबोधन के बाद मुख्यमंत्री पटवध में प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण व सोन स्वावलंबन योजना के तहत महिलाओं में सिलाई मशीन का वितरण करने के लिए रवाना हो गये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal