हर स्मार्टफोन यूजर को पावरबैंक की जरुरत महसूस होती है, क्योंकि जब आपके मोबाइल की बैटरी साथ छोड़ने लगती है तो यह पॉवरबैंक ही काम आता है. इसीलिए तो अब पॉवरबैंक्स के बहुत से मॉडल्स बाज़ार में उपलब्ध हैं, इन्हीं में तक कंपनी टोरेटो ने एक नया पॉवरबैंक लांच किया है, जिसका नाम Zest Pro है, इस पावर बैंक के जरिए आप बिना केबल के ही अपना मोबाइल चार्ज कर सकेंगे.
यानि यह वायरलेस होगा, इस पावरबैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है और खास बात ये है कि यह हल्का भी है. इस पावर बैंक की दूसरी खासियत ये है कि अगर आपका स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है तो आप केबल के जरिए भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं. इस पावर बैंक में 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं यानी एक साथ आप दो डिवाइस भी कनेक्ट करके चार्ज कर सकते हैं.
वायरलेस पावर बैंक जेस्ट दो- रॉयल ब्लैक व क्लासी व्हाइट कलर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 2,999 रुपए और 2,099 रुपए है, बता दें कि वायरलेस चार्जिंग केवल उन ही स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगी जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आते हैं. जैसे iPhone 8, 8 Plus और iPhone X में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है. इस डिवाइस को आप ई- कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.