अगर आपको मोबाइल से फोटो क्लिक करना पसंद है और आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है और इनमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइए इन बजट स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…
Poco C3
कीमत : 7,999 रुपये (4GB+64GB)
Poco C3 स्मार्टफोन 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है जबकि इसमें 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स को 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह MediTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 20a
कीमत : 9,499 रुपये (4GB+64GB)
Realme Narzo 20a स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और तीसरा 2MP retro सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo A15
कीमत : 9,990 रुपये (3GB+32GB)
Oppo A15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। शानदार फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M02s
कीमत : 9,999 रुपये (4GB+64GB)
Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 10 पर आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य फीचर की बात करें तो कंपनी ने Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Shop Related Products