भारत ने इजरायल के साथ 100 से अधिक स्पाइस बम खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. इस रक्षा खरीद में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. जो बम भारत खरीदने जा रहा है वह स्पाइस-2000 का अडवांस वर्जन होगा, जो कि पलक झपकते दुश्मन की इमारतों और बंकरों को ध्वस्त कर देगा. यह सौदा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला रक्षा सौदा है. भारत इजरायल की राफेल कंपनी से स्पाइस बम खरीदेगा. बम के मिलने से भारतीय वायुसेना को और अधिक मजबूती मिलेगी.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal