मेरठ के नूर नगर इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सिर्फ 10 रुपये के विवाद को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने चाकू से गोदकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.
दरअसल शहर के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मोहल्ला नूर नगर में शनिवार देर शाम बंटी नाम के युवक और उसके दोस्त प्रवीण के बीच 10 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बंटी ने अपने दोस्त प्रवीण की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और हत्या के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और प्रवीण के परिवार में मातम छा गया.