फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम में एक बग खोजने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने फिनलैंड के एक 10 वर्षीय बच्चे को 10 हजार डॉलर (करीब साढ़े छह लाख रुपये) के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही जेनी नाम का यह बच्चा सोशल साइट को हैक कर उसी के द्वारा सम्मानित होने वाला सबसे कम उम्र का हैकर बन गया है।
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट खोलने की उम्र से काफी कम आयु का होने के बावजूद हेलेसिंकी निवासी जेनी ने इंस्टाग्राम में घुसपैठ की, वह भी बिना किसी अकाउंट को लॉग इन किए। जेनी का पूरा नाम नहीं बताया गया है। फिनलैंड के प्रकाशन इलतालेहती के मुताबिक, जेनी ने इंस्ट्राग्राम के सर्वर के कोड बदलकर यूजर्स को कमेंट और फोटो कैप्शन डिलीट करने के लिए मजबूर कर सकता है।
जेनी ने बताया कि वह किसी को भी इंस्टाग्राम से हटाने में सक्षम है, यहां तक कि जस्टिन बीबर को भी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बग का हल फरवरी के अंत में निकाल लिया गया था, और जेनी को मार्च में सम्मानित किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal