10 किलोमीटर गहराई में केंद्र, पनामा और कोस्‍टा रिका की सीमा पर 6.3 तीव्रता का भूकंप…

पनामा और कोस्‍टा रिका के बीच सीमा पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे भूकंप का केंद्र पनामा के डेविड शहर से 44 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। 

कोस्‍टा रिका के नेशनल सिस्‍मोलॉजिकल नेटवर्क के मुताबिक, यह भूकंप मंगलवार रात 11.23 बजे महसूस किया गया। भूकंप से काफी नुकसान की आशंका जताई गई है। भूकंप के झटके कोस्‍टा रिका की राजधानी सैन जोस समेत अन्‍य इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप को लेकर सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है। इससे दो महीने पहले मैक्सिको में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 300 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई थी। नवंबर, 2017 में कोस्‍टा रिका के प्रशांत तट पर आए 6.5 तीव्रता के भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई थी।  

अभी हाल ही में चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के दो तगड़े झटके दर्ज किए गए थे जिनमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 125 अन्‍य घायल हो गए। चीनी भूकंप केंद्र के मुता‍बिक, पहला भूकंप ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया था। ईबिन में लोगों ने बताया कि भूकंप के आधे घंटे बाद आफ्टरशॉक्‍स भी महसूस किए गए।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com