10वीं पास के लिए यूपी पुलिस में निकली नौकरी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

उत्‍तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने कंप्‍यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 19 जून, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस में कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 666 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है.

अगर आप भी सुरक्षा बल में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है और इन उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर किया जाएगा। एसएसबी ने 355 कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए हैं। भर्ती में खेल कोटा से संबंधित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  भर्ती में मांगे गए पदों को खेल के अनुसार विभाजित किया गया है, जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, हॉकी आदि खेल शामिल है। इन पदों में कुल 355 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 21700 रुपये प्रति महीना होगी। साथ ही एसएसबी ने साफ कर दिया है कि इन पदों की संख्या में बिना किसी नोटिस के बदलाव किया जा सकता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। इन पदों के लिए 18 से 23 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।  आयु प्रमाण पत्र के रुप में उम्मीदवारों को 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट जमा करनी होगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, दस्तावेज और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस बैंक चैक, डीडी, आईपीओ आदि के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अगर आप भी अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और आवेदन पत्र दिल्ली के आरके पुरम स्थित कार्यालय में भेजना होगा। उम्मीदवार अगले महीने 6 तारीख तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता :
यूपी पुलिस के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स और मैथेमेटिक्स सब्जेक्ट में 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त ओ लेवल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है.

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी :
उत्‍तर प्रदेश पुलिस द्वारा इन पदों पर चुने गए अभ्‍यर्थियों की मासिक आय 5200 रुपये से 20200 रुपये होगी.

आवेदन शुल्‍क :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को 400 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.

ऑनलाइन करें आवेदन :
उत्‍तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के कंप्‍यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.uppbpb.gov.in) पर 19 जून, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com