दक्षिणी रेलवे में अपरेंटिस के लिए 3,378 पदों पर भर्ती के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दक्षिण रेलवे (Southern Railway)द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार 30 जून तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई किया जा सकता है.
Southern Railway Apprentice Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि: 01 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2021
पदों का विवरण
कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 936 पोस्ट
गोल्डनरॉक वर्कशॉप – 756 पद
सिग्नल एंड टेलिकॉम वर्कशॉप, पोदनूर – 1686 पोस्ट
तीनों जगह के लिए जारी खाली पदों का विवरण
कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 250
रेलवे अस्पताल/पेरम्बूर- 83
इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप/पेरम्बूर- 120
लोको वर्क्स/पेरम्बूर- 214
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराकोनम- 67
चेन्नई डिवीजन (RS/AJJ)- 60
चेन्नई डिवीजन (RS/AVD)- 88
चेन्नई डिवीजन (RS/TBM)- 60
चेन्नई डिवीजन (DSL/TNP)- 07
चेन्नई डिवीजन (C&W/BBQ)- 40
चेन्नई डिवीजन (RS/RPM)- 27
कुल पद- 936
सेंट्रल गोल्डनरॉक वर्कशॉप में खाली पदों का विवरण
सेंट्रल वर्कशॉप पोनमलाई- 334
तिरुचिरापल्ली डिवीजन- 217
मदुरै डिवीजन- 149
कुल पद- 756
सिग्नल एंड टेलिकॉम वर्कशॉप, पोदनूर में खाली पदों का विवरण
पालघाट और S&T डिवीजन पोदनूर- 36
सिग्नल एंड टेलिकॉम्यूनिकेशन पोदनूर, कोयंबटूर- 59
त्रिवेंद्रम डिवीजन- 683
पालघाट डिवीजन- 666
सलेमपुर डिवीजन- 242
कुल पद- 1686
योग्यता
इस भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में 10वीं के साथ-साथ ITI पास होना जरूरी है. इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
दक्षिण रेलवे द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गिनती 30 जून 2021 तक की उम्र के आधार पर होगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए जनरल और OBC कैटगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. वहीं SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है.