xioami के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी 6 अप्रैल से mi fan festival आयोजित करने जा रही है।
इस फेस्टिवल में श्याओमी का Redmi note 4 स्मार्टफोन 1 रुपए में मिलेगा। दरअसल इस फेस्टिवल में 1 रुपए की फ्लैश सेल होगी। जिसमें 1 रुपए में श्याओमी के प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे। यह सेल ऐप यूजर्स के लिए ही होगी। यह सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी।
इस फेस्टिवल में Mi Band, 10000mAh का Mi Power भी 1 रुपए में उपलब्ध होगा। यहां श्याओमी का हाल ही लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Redmi 4A भी मिलेगा। अगर आप इस फेस्टिवल में भाग लेना चाहते हैं तो आपको श्याओमी की ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal