टीम इंडिया ने रांची में खेला गया तीसरा वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों 32 रन से गंवा दिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (123) के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से टीम की साख नहीं बचा सका। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी सिर्फ 1 रन बनाकर क्रीज से लौट गए।
शिखर धवन का फ्लॉप शो तीसरे वन-डे में भी जारी रहा। इसके बावजूद टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ बल्लेबाज का समर्थन करते नजर आए। 16 में से 14 पारियों में नाकाम रहे धवन के बचाव में बांगड़ ने कहा कि वह सिर्फ खराब शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हो रहे हैं।
अपने बयान में बांगड़ ने वर्ल्ड कप में शिखर धवन की मजबूत दावेदारी का भी संकेत दे दिया। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया के टॉप बैटिंग ऑर्डर को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन देते हैं, जो विपक्षी टीम के गेंदबाजों को मुश्किल में डालने का काम करता है।
इसके अलावा बांगड़ टीम के एक और बल्लेबाज अंबाती रायुडू के भी बचाव में उतरे। बांगड़ ने कहा कि तीसरे वन-डे में रायुडू खराब बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि पैट कमिंस की शानदार गेंद की वजह से अपना विकेट गंवा बैठे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 281 रन पर ऑलआउट हो गई।