आगामी 10 मार्च को होली पर्व को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्वाइंटों को चिन्हित कर लिया गया है। होली पर हुड़दंग न हो पाए। इसके लिए पूरा खाका खींच लिया गया है। बाइक गैंग की टोली पर पूरी नजर रहेगी और डीजे पर नाच नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की टीम गश्त भी करती रहेगी।

जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व संपन्न हो, इसके लिए पुलिस महकमे ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। इस बार सदर कोतवाली के ग्राम खानपुर, भरसेन, नसीराबाद व ताल्हेपुर को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
पिछले बार भरसेन गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं नसीराबाद में दो समुदाय में विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया था।
वहीं दस गांवों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। होली पर किसी प्रकार का हुड़दंग न हो, इसके लिए 10 क्लस्टर टीमें बनाई गई हैं, जिसमें एक दारोगा व दो-दो सिपाही मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा कंट्रोल रूम में पल-पल की सूचनाएं दी जाएगी। इस बार 138 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है। डीएम अभिषेक सिंह, एसपी सुनीति, एएसपी कमलेश दीक्षित होलिका दहन वाले दिन स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
वहीं बाइक गैंग टोली पर पुलिस प्रशासन की खासी नजर रहेगी। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों पर होगी चेकिग
इंडियन ऑयल तिराहा, जेसीज चौराहा, सुभाष चौराहा, खानपुर चौराहा, मंडी गेट, दिबियापुर तिराहा, संजय गेट, जमालशाह पर त्योहार के दौरान पुलिस तैनात रहेगी। इस दौरान चेकिंग लगातार जारी रहेगी। क्या कहते हैं जिम्मेदार
होली पर्व पर किसी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अगर कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal