फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2 -द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। यह फिल्म इसी साल दस्तक देगी।
साल 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ सुपरहिट साबित हुई थी। अब वे ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आएंगे। फिल्म मार्च में होली के अवसर पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसकी नई रिलीज डेट से परदा उठ गया है। मालूम हो कि इस बार फिल्म में आर. माधवन भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म अप्रैल में दस्तक देगी।
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म ‘कैसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। भले ही फिल्म का नाम ‘कैसरी चैप्टर 2’ है, लेकिन 2019 की ‘केसरी’ की कहानी से इसका लेना-देना नहीं है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी वकील और पॉलिटिशियन रहे सी. शंकरन नायर पर आधारित है। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले ‘शंकरा’ रखा गया था, लेकिन बाद में बदल दिया गया। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह आजादी से पहले की है। इसमें स्वतंत्रता के दौरान हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा।
अक्षय कुमार की आगामी फिल्में
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते महीने उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इस साल खिलाड़ी की झोली में कई फिल्में हैं। वे अलग-अलग जॉनर की फिल्में करने वाले हैं, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ शामिल है। साथ ही वह एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी ही हिट फिल्म के सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी इस साल अक्षय दिखाएंगे देंगे और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।