होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। छापेमारी के दौरान कमरों में दो महिलाएं और पांच नौजवान आपत्तिजनक हालत में मिले। पंजाब के मोगा में थाना सिटी पुलिस ने धंधे का खुलासा किया। आरोपियों खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी सुखप्रीत सिंह निवासी समाधभाई, मैनेजर संधू होटल गोधेवाला की गली मोगा और गुरप्रीत सिंह निवासी समाधभाई संधू होटल में देह व्यापार करवाते हैं और कमरे किराए पर देते हैं। होटल में छापामारी दौरान दो जोड़े काबू किये गए हैं। आरोपी गुरप्रीत सिंह के अलावा जसविंदर सिंहगांव मनावा और शमशेर सिंह गांव घल्लकलां के अलावा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal