कराची:हाल में मिली जानकरी में पता चला है कि पाकिस्तान के कराची शहर में एक होटल में आग लगने से 11 लोगो
के मारे जाने कि खबर है. वही 70 के करीब लोगो के घायल होना बताया गया है. यह आग कराची स्थित रीजेंट प्लाज़ा होटल की रसोई में लगी थी. जिसके बाद तेजी से यह आग पूरी होटल में फेल गयी. और छह मंज़िला इमारत को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे 11 लोग मारे गए है. मिली जानकारी में बताया गया है कि आग लगने के बाद होटल में अफरातफरी का माहौल बन गया था. जिसके बाद लोग खिड़कियों से निकल कर चादरों के सहारे नीचे उतरे. आग में झुलसे दर्जनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें स्थानीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी भी बताये जा रहे है.आग कि जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. जिसमे तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लियाबताय आज रहा है कि, होटल में आग लगने की स्थिति में बाहर जाने का कोई आपातकालीन रास्ता और फायर अलार्म नहीं था. जिसके चलते लोगो की मोत हो गयी है.