गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के रूम से अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के एक सब इंस्पेक्टर की लाश मिली है. पुलिस शव बरामद कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वैशाली जिले के अरारा गांव के निवासी संजय कुमार गोपालगंज में CID में कार्यरत थे. पुलिस ने बताया कि मौनिया चौक स्थित होटल के एक रूम से संजय कुमार का शव पाया गया है. इनके कमरे से शराब की कुछ बोतलें भी मिली हैं.

पुलिस के अनुसार, वे शनिवार से होटल में ठहरे हुए थे. रविवार को गोरखपुर जाने की बात कहकर निकले थे और रात के साढे आठ बजे वे रूम में लौट आए थे और सोमवार को कमरे से बाहर नहीं आए. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे होटल मालिक को संजय कुमार की पत्नी ने फोन कर संजय कुमार द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं करने की बात कही. उसके बाद होटल के कर्मचारियों ने रूम को दरवाजे खुलवाने की काफी कोशिश की. जब दरवाजा नहीं खुला तब पुलिस को सूचित किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चलेगा. सूत्रों के अनुसार, संजय शुगर बीमारी से भी पीड़ित थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal