हैदराबाद की एक 19 साल की लड़की को यूनिवर्सिटी ऑफ वॉलोन्गॉन्ग ने लगभग 60 लाख रुपये की ‘चेंज द वर्ल्ड’ नाम से स्कॉलरशिप दी है. ये यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया में है. लड़की का नाम सृष्टि वाणी कोल्ली है. हाल ही में कोल्ली ने “वाइल्ड विंग्स” नाम की कविताओं पर आधारित पुस्तक भी प्रकाशित की थी.
सृष्टि वाणी कोल्ली ने कहा कि उन्हे एक वीडियो एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद स्कॉलरशिप के लिए चुना गया. उन्होंने कहा, “इस स्कॉलरशिप के लिए, मैंने मार्च 2019 में अप्लाई किया था.
मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉलोन्गॉन्ग में ”कैसे मैं दुनिया बदल दूंगी” विषय पर एक वीडियो बनाकर अप्लाई किया था. वीडियो में मैंने राइटिंग के जरिए दुनिया बदलने की बात की थी. इससे पहले भी मेरी एक किताब 2018 में पब्लिश हुई थी. मुझे लगता है कि मुझे इस वजह से इस स्कॉलरशिप के लिए चुना गया.