व्हाइट हाउस का कहना है कि फिरौती वायरस (रैनसमवेयर) ‘वानाक्रिप्ट’ के साइबर हमले से हैकर्स को 70,000 डॉलर से कम की धनराशि मिली है। इस वायरस ने दुनियाभर के 150 देशों को प्रभावित किया है।
व्हाइट हाउस होमलैंड सिक्योरिटी के सलाहकार टॉम बोसर्ट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “डेटा रिकवरी के लिए लोगों द्वारा किए गए भुगतान के बारे में हमें जानकारी नहीं हैं।” बोसर्ट ने कहा कि ‘वानाक्राइ’ या ‘वानाक्रिप्ट’ वायरस से लगभग 150 देशों की 300,000 मशीनें प्रभावित हुईं, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस सप्ताहांत तक इसका संक्रमण धीमा हो गया है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से अमेरिकी संघीय प्रणाली इससे प्रभावित नहीं हुई।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/05/हैकर्स-को-वानाक्रिप्ट-वायरस-से-70000-डॉलर-से-कम-का-भुगतान-620x330.jpg)