प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन भी मौजूद रहीं. विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुडुचेरी विकास का गवाह बन रहा है. इन परियोजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर होगा.
पीएम मोदी ने कहा, अपनी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. एनएच 45-ए की 4 लेन की आधारशिला रखी गई है, इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ेगी.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पुडुचेरी स्कूल शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण शहर में यातायात को डायवर्ट किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
