अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के ओबा जिले में बम धमाका हुआ। जिसमें दो बच्चों और दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 14 लोग भी घायल हो गए हैं। फिलहाल, इस धमाके की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं लीं है।

प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता, गेलानी फरहाद का कहना है कि जिला प्रशासनिक प्रमुख सहित ओबे क्षेत्र में शनिवार सुबह हुए हमले में 14 लोग घायल हो गए थे। फरहाद ने कहा कि जब जिला प्रमुख का वाहन क्षेत्र के मुख्य बाजार से गुजर रहा था, तब एक रिमोट कंट्रोल बम से विस्फोट किया गया। किसी ने तुरंत हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। तालिबान विद्रोही प्रांत में सक्रिय हैं और नियमित रूप से अफगान अधिकारियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं। आफगानिस्तान की प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में भी 13 मई 2019 सोमवार को धमाके हुए थे। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे। इन हमलों की भी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले भी कई बार अफगानिस्तान में इस तरह का धमाका हुए है। एच चुनावी रैली में महिला उम्मीदवार को समर्थको को निशामा बनाते हुए विस्फोट किया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका मोटरसाइकिल में बम लगाकर विस्फोट किया गया था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
