उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी द्वारा मथुरा से पुन: उम्मीदवार घोषित की गईं सांसद हेमा मालिनी के पक्ष में जनता से वोट मांगने सोमवार (25 मार्च) को मथुरा आएंगे और यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि भाजपा ने हेमा मालिनी को एक बार फिर मथुरा से लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है. यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है तथा नामांकन भरने की अंतिम तिथि 26 मार्च है. 
हेमा मालिनी ने स्वयं भी हाईकमान से मथुरा की जनता की सेवा करने के लिए एक और मौका देने का आग्रह किया था जिसे पार्टी संसदीय बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया और पहली सूची में ही उनका नाम सुनिश्चित कर दिया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जन सम्पर्क प्रमुख योगेश गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को पूर्वाह्न हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे. वह हेमामालिनी का नामांकन भरवाने के पश्चात वृन्दावन में बांकेबिहारी के दर्शन करेंगे तथा उसके पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस संबंध में जिला प्रशासन को भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिल गया है जिसकी पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. मनोज कुमार सिंह ने की है. दूसरी ओर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिन पूर्व 24 मार्च को आगरा और फतहपुर सीकरी के प्रत्याशियों प्रो. एसपी सिंह तथा राजकुमार चाहर के समर्थन में आगरा कॉलेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal