हुआ बड़ा खुलासा : बुरहान वानी के नाम पर इस बड़े न्यूज चैनल ने दिया देश को धोखा

श्रीनगर। देश के एक बड़े न्यूज चैनल के लिए कश्‍मीर में काम करने वाले जर्नलिस्ट नसीर अहमद ने इस्तीफा दे दिया है। नसीर इससे पहले जी न्यूज के साथ 16 साल तक काम कर चुके हैं। नसीर का आरोप है कि उनके नेशनल न्यूज चैनल ने उन्हें एंटी कश्‍मीर स्टोरी बनाने को कहा था। इससे इनकार करने पर चैनल ने दूसरे जर्नलिस्ट से फर्जी स्टोरी बनवाईं और टीवी पर लाइव पेश कीं।

नसीर अहमद जर्नलिस्ट ने किया खुलासानसीर अहमद जर्नलिस्ट ने किया खुलासा

नसीर ने कहा, ‘मुझे बुरहान वानी की झूठी स्टोरी बनाने को कहा गया। मुझसे कहा गया कि बुरहान वानी की गर्लफ्रेंड की स्टोरी बनाओ। जब मैंने इससे इनकार किया तो मेरी जगह दूसरे रिपोर्टर को भेज कर स्टोरी बनवा ली गई।’

खबरें हैं कि इस स्टोरी के दम पर आरोपी न्यूज चैनल ने खासी टीआरपी बटोरी। बुरहान की गर्लफ्रेंड पर बनी न्यूज इसके बाद से हर न्यूज चैनल पर दिखाई गई। हालांकि किसी भी चैनल ने इसकी संजीदगी से पड़ताल नहीं की। कश्‍मीर ऑब्सर्वर को दिए इंटरव्यू में नसीर ने बताया आरोपी न्यूज चैनल के एडिटोरियल बोर्ड ने उनसे कश्‍मीर की झूठी तस्वीर पेश करने के लिए कहा था।

नसीर ने बताया कि उनका चैनल चाहता था कि दुनिया के सामने कश्‍मीर की झूठी तस्वीर पेश की जाए। नसीर ने कहा, ‘जब मैंने तथ्‍यों के आधार पर स्टोरी बनाकर चैनल को भेजी, तो इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उस स्टोरी को देखकर मैं खुद हैरान था। मेरे सारे तथ्‍य छुपा लिए गए और झूठ के पुलिंदे पर स्टोरी वायरल कर दी गई।’

उन्होंने आरोप लगाया कि कश्‍मीर के जरिए न्यूज चैनल झूठे राष्‍ट्रवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके जरिए बस पैसे कमाए जा रहे हैं। नसीर ने कहा कि न्यूज चैनल ने मेरी एक स्टोरी को गलत तरह पेश किया गया। उसमें बताया गया कि कश्‍मीर के लोगों को सेना पर पत्थर मारने के लिए हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं ने पैसे दिए, जबकि ऐसा नहीं था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com