शादीशुदा होने के बावजूद भी डिम्पल यादव क्यों दिखती हैं कुंवारी जैसी?
दोस्तों आज हम आपके लिए आज एक ऐसी खबर लेकर आये हैं जिसे जानने के बाद आप चौंक जाओगे. आज हम एक ऐसे सच के ऊपर से पर्दा उठाने जा रहे हैं जिसका चेहरा बेहद ही खौफनाक है. राजनीति समाज का एक ऐसा सबक है जिसे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है.
दोस्तों इस चकाचौंध भरी दुनिया की में शोहरत हासिल करने के लिए ना जाने कितने पैंतरे अपनाने पड़ते हैं. इन्ही पैंतरों के चंद सबूत आज हम आपको दिखायेंगे, जिन्हें देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जायेगी. आपने समाजवादी पार्टी के बहुचर्चित चेहरे डिम्पल यादव को तो अक्सर देखा ही होगा.
हिन्दू धर्म के अनुसार एक सुहागिन महिला की सबसे बड़ी निशानी होती है उसका गले में पड़ा मंगलसूत्र, मांग में सिन्दूर, लाल चूड़ी और खूबसूरत साड़ी. लेकिन राजनीति में एक ऐसी भी सुहागिन हैं जिन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वो शादीशुदा हैं, वो एकदम कुंवारी लगती हैं. जी हाँ यहाँ हम बात कर रहे हैं मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव की.
डिंपल के ऐसा करने की वजह आपको हैरान कर देगी :-
आपने देखा होगा की समाजवादी पार्टी से सांसद और सीएम की पत्नी डिम्पल यादव शादी शुदा होने के बावजूद भी न गले में मंगल सूत्र पहनती है न सिंधूर और न ही माथे पर बिंदी लगाती है. वह ऐसा क्यों करती है यह आज हम आपकों बताएंगे? सोशल मीडिया पर फैली खबरों के मुताबिक डिंपल यादव जब भी मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा करती थी तब वो कई मौकों पर अपने गले से मंगलसूत्र और माथे से बिंदी हटा लेती थी. जब वह हिन्दू बहुल इलाकों में जाती हैं तो हिन्दू महिलाओं की तरह बिंदी, मांग में सिंधूर और गले में मंगलसूत्र पहन लेती हैं. ताकि हिन्दू समुदाय के लोग उन्हें अपना समझ कर वोट दें. माना जाता है कि ये डिंपल यादव का वोटर्स को अपनी तरफ रिझाने का एक तरीका भर है.