‘तुम हीरो बन गयी हो, तो हीरो वाले पैसे भी लेना’

साल 2015 की शुरूआत फ़िल्म ‘तेवर’ से करने के बाद से ही सोनाक्षी बड़े पर्दे से गायब रहीं.

लगभग दो साल पहले 85 करोड़ में बनी उनकी पिछली फ़िल्म तेवर को बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग 56 करोड़ की ही कमाई हुई थी और फ़िल्म फ़्लॉप साबित हुई थी.सोनाक्षी

लेकिन अब सोनाक्षी वापसी कर रही हैं फ़िल्म ‘अकीरा’ के साथ और फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं एक्शन फ़िल्मों में महारत रखने वाले निर्माता निर्देशक ए आर मुर्गदाॅस, जो ग़जनी, स्टालिन और हॉलीडे जैसी फ़िल्में बना चुके हैं.

सोनाक्षी कहती हैं, “अकीरा साइन करने की कई वजह थीं जैसे, यह एक सोलो फ़िल्म है और मैं एक सोलो फ़िल्म करना चाहती थी, फिर मुर्गदॉस के निर्देशन में काम करने, एक्शन करने का मौका भी था.”

सोनाक्षी ने कहा कि फ़िल्म एक एक्शन फ़िल्म है जिसके लिए उन्होनें पहली बार मिक्स मार्शल आर्ट सीखा, “फ़िल्म में जिस तरह के एक्शन थे मुझे उसके लिए काफ़ी ट्रेनिंग करनी पड़ी क्योंकि मैं तैयार दिखना चाहती थी, ऐसे में मिक्स मार्शल आर्ट मैंने पहली बार सीखा है और हां मैंने पहली बार इस फ़िल्म के लिए गाना गया है जो मेरे लिए नई चीज है.”

इस फ़िल्म में सोनाक्षी के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप भी अभिनय कर रहे हैं और वो विलेन के रोल में हैं और लीड रोल सोनाक्षी ही निभा रही हैं.

अनुराग एक करप्ट पुलिस अफ़सर हैं जो किसी और लड़की की जगह अक़ीरा (सोनाक्षी) का अपहरण कर लेते हैं और फिर ये अक़ीरा ही उनपर भारी पड़ती है.

सोनाक्षी ने बीबीसी से कहा, “फ़िल्म के ट्रेलर के बाद मुर्गदाॅस ने मुझे कहा था कि अब तो तुम हीरो बन गयी हो तो अब से अपनी फीस भी हीरो की तरह चार्ज करना.”

वो आगे कहती हैं, “अब ये बात मज़ाक में भले कही गयी हो लेकिन इस समय जिस तरह से औरते आगे बढ़ रहीं है मैं आशा करती हूँ कि वैसे ही हीरो और हीरोइन्स की फ़ीस में जल्द ही बराबरी पर आ जाए.”

फ़िल्म अक़ीरा में एक मज़बूत लड़की का क़िरदार निभाने वाली सोनाक्षी अपनी फ़ैन्स और देशभर की महिलाओं को यह संदेश देना चाहती हैं कि वो अपने आपको किसी से कम न समझे क्योंकि आज की दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो औरतें मर्दो से बेहतर नहीं कर सकतीं, “आपको अपने पर भरोसा होना चाहिए और ख़ुद पर गर्व होना चाहिए कि आप एक महिला हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com